अपनी फिल्म दिल बेचारा के ओटीटी पर रिलीज होने का एलान करने से दो दिन पहले कथित रूप से खुदकुशी कर लेने वाले सुशांत सिंह राजपूत की कमी सोमवार को होने वाले एक कार्यक्रम में बहुत खलने वाली है। इस कार्यक्रम में अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, वरुण धवन और आलिया भट्ट एक साथ मीडिया से मुखातिब होने वाले हैं। ये सारे सितारे अपनी अगली फिल्मों के सिनेमाघरों में रिलीज न होने को लेकर अपने मन की बात करेंगे।