इस मामले को लेकर जब से सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है तभी से मुंबई पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। करीब 40 दिन की जांच में मुंबई पुलिस ने मामले को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया था। जब से बिहार पुलिस एक्शन में आई है तभी से मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं अब मामले को लेकर भाजपा नेता ने भी मुंबई पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं।