सुशांत सिंह राजपूत केस में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी हैं। बीते दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने उन्हें और उनके भाई शौविक को गिरफ्तार किया। रिया की यह गिरफ्तारी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स के लेनदेन और इस्तेमाल करने पर की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीबी से पूछताछ के दौरान रिया के भाई और दिवंगत अभिनेता के हाउस मैनेजर ने ड्रग्स पेडलर और बॉलीवुड सितारों के नामों का भी खुलासा किया था। जिन पर एनसीबी कार्रवाई कर सकता है।