प्रसून जोशी ने हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हत्या से बड़ा आत्महत्या करना होता है, क्योंकि कोई भी इंसान आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम मुश्किल हालातों में उठाता है। प्रसून जोशी ने कहा, 'आत्महत्या हत्या से ज्यादा बड़ी होती है। हत्या में तो फिर भी कोई दोषी होता है। आत्महत्या एक तरह की बीमारी है। यह तब देखने को मिलती है जब कुछ सही नहीं होता है, लोग असुरक्षित महसूस करते हैं।'