मशहूर कॉरियोग्राफर और निर्माता-निर्देशक फराह खान ने सुशांत सिंह राजपूत के शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों पर ट्विटर पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक भी जताया। फराह खान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत की यंग एज में मौत हो गई। उनके शव की तस्वीर वायरल करना बंद करें। यह एक दुर्घटना है मनोरंजन नहीं है। क्या हम इस दुनिया में रहते हैं ?'
My friend #SushantSinghRajput has died tragically at a very young age!! STOP Circulating pictures of his death! This is a tragedy NOT entertainment!! Is this the world we live in now??!
— Farah Khan (@TheFarahKhan) June 14, 2020