दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले की इस समय सीबीआई जांच जारी है। मामले को लेकर कई लोगों के ऊपर शक की सुई टिकी हुई है। घटना के वक्त सुशांत के साथ फ्लैट में जितने भी लोग मौजूद थे वो सभी शक के दायरे में हैं। इसके अलावा 14 तारीख को सुशांत की बहन के साथ नजर आए प्रोड्यूसर संदीप सिंह के ऊपर भी शक लगातार गहराता ही जा रहा है। लेकिन अब संदीप सिंह के बचाव में उनके मैनेजर उतर आए हैं।