बॉलीवुड के अभिनेता सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि अपनी शानदार फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। ऋतिक रोशन, सलमान खान, अक्षय कुमार, विद्युत जामवाल, जॉन अब्राहम सहित कई ऐसे बॉलीवुड सितारे हैं, जो अपनी फिटनेस से भी खूब तारीफें बटोरते हैं। वैसे बता दें कि फिटनेस के मामले में अब भोजपुरी सिनेमा के सितारे भी बॉलीवुड सेलेब्स को टक्कर दे रहे हैं। ऐसे में इस पैकेज में हम आपको उन भोजपुरी अभिनेताओं के बारे में बताते हैं जो फिटनेस से भी फैंस का दिल जीतते हैं।