हिंदी सिनेमा में तेजी से बतौर निर्माता तेजी से अपनी अलग जगह बनाते दिख रहे निर्माता विनोद भानुशाली ने मंगलवार से अपनी नई फिल्म का श्रीगणेश कर दिया है। अपने पुराने जोड़ीदार राज शांडिल्य के साथ उन्होंने एक पारिवारिक और हल्की फुल्की हंसी वाली फिल्म ‘लव की अरेंज मैरिज’ की है। रोमांटिक कॉमेडी की तरह ही विनोद और राज ने फैमिली कॉमेडी यानी कि फैम कॉम की एक नई श्रृंखला शुरू की है। फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में शुरू हो चुकी है।
Priyanka Chopra: 30 साल की उम्र में प्रियंका ने फ्रीज करवा दिए थे अपने एग्स, मां की सलाह ने दी थी स्वतंत्रता
Priyanka Chopra: 30 साल की उम्र में प्रियंका ने फ्रीज करवा दिए थे अपने एग्स, मां की सलाह ने दी थी स्वतंत्रता