सनी लियोनी बड़े पर्दे की सबसे खूबसूरत और ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से एक हैं। सनी पर्दे पर जितनी बोल्ड नजर आती हैं असल जिंदगी में वो उतनी ही प्यारी भी हैं। सनी सबसे पहले 'बिग बॉस' के जरिए भारतीय दर्शकों के सामने आई थीं। बिग बॉस के 5वें सीजन में सनी का जादू लोगों पर कुछ ऐसा चला कि महेश भट्ट ने फौरन उन्हें अपनी फिल्म में काम दे दिया। ऐसे में अडल्ट फिल्मों की स्टार सनी बॉलीवुड की एक्ट्रेस बन गईं। सनी की जिंदगी लोगों को काफी ग्लैमरस नजर आती है, लेकिन एक्ट्रेस की मानें तो उन्होंने बचपन में बहुत से बुरे अनुभव झेले हैं। सनी ने इन सारी बातों का खुलासा एक इंटरव्यू में किया है।