अभिनेता सुनील ग्रोवर इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'यूनाइटेड कच्चे' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में अभिनेता ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। सुनील ने भारतीय टेलीविजन पर 'गुथी', 'डॉ गुलाटी' जैसे कुछ यादगार किरदार निभाकर भले ही लोकप्रियता हासिल की हो, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1998 में अनीस बज्मी की 'प्यार तो होना ही था' फिल्म से की थी। सुनील ने इंटरव्यू में उन्हें फिल्म में कास्ट किए जाने के पीछे की कहानी सुनाई।
इसके साथ ही अभिनेता ने अपनी कॉमेडी को लेकर भी बात की। सुनील ने प्रसिद्ध कॉमेडियन जसपाल भट्टी से कॉमेडी करने की गंभीरता को सीखने का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, 'मैं जसपाल भट्टी के पास ऑडिशन के लिए गया, जिसके बाद उन्होंने मुझे एक छोटी भूमिका दी। फिर, उन्होंने मुझे अन्य छोटी भूमिकाएं दीं और फिर मैंने उनके साथ शो करना शुरू कर दिया। वहीं से मुझे हास्य की समझ आई। इससे पहले मैं सिर्फ मिमिक्री कर रहा था और लोगों को हंसाने के लिए अजीब-अजीब चीजें किया करता था।
Aditya Roy Kapur: पोशाक और दैहिक भाषा की मदद से निभाईं दो जिंदगियां, बहुत मिस करूंगा ‘गुमराह’ के रॉकी को