चर्चित फुटबॉलर अफ्शां आशिक की बायोपिक की तैयारी कर रहीं अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी इस बार अपनी बेटी की फिल्म को लेकर पहले से ही सतर्क हैं। वह नहीं चाहते कि अथिया की इस फिल्म 'होप सोलो' के साथ किसी तरह का विवाद जुड़े। उन्हें अपनी बेटी की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' के दौरान उपजे विवाद पर भी अब जाकर अभिनेता मन की बात कही है।