सिनेमाघरों में इन दिनों दर्शकों के पास फिल्में देखने के लिए तीन ऑप्शन मौजूद हैं। तू झूठी मैं मक्कार, मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे और कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो। इनमें से तू झूठी मैं मक्कार तो शानदार कलेक्शन करते हुए आगे बढ़ रही है, वीकएंड पर मिसेज चटर्जी की रफ्तार बढ़ती हुई नजर आ रही है। वहीं कपिल शर्मा स्टारर फिल्म ज्विगाटो का हाल बेहद खराब चल रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं कि किन फिल्मों ने वीकएंड पर कितना कलेक्शन किया है।
तू झूठी मैं मक्कार
लव रंजन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी भी लोगों को पसंद आई है। वहीं फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं और इसने अच्छा कलेक्शन कर लिया है। पहले हफ्ते में 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली यह फिल्म अभी भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। पठान के बाद रणबीर और श्रद्धा की इस फिल्म की भरपूर कमाई हो रही है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार रविवार को इस फिल्म ने 7.60 करोड़ का कारोबार किया है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 109.58 करोड़ रुपये हो गया है।
मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे
मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे ने धीमी शुरुआत के बाद बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली है। फिल्म को क्रिटिक्स के साथ दर्शकों ने भी काफी सराहा है। सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म को आशिमा छिब्बर ने निर्देशित किया है। वहीं, लगभग 25 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म का निर्माण निखिल आडवाणी मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी ने किया है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो तीसरे दिन रानी की फिल्म ने तीन करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म की कुल कमाई 6.73 करोड़ रुपये हो गई है। मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर छाई है। वर्ल्ड वाइड इस फिल्म का कलेक्शन 12.68 करोड़ तक पहुंच गया है। सीपी, सीआई और उड़ीसा में फिल्म के कलेक्शन में 80% की वृद्धि देखी गई।
ज्विगाटो
कपिल शर्मा की ज्विगाटो में वह फूड डिलीवरी बॉय बने नजर आ रहे हैं, जो आर्थिक तंगी से जूझते हुए किसी तरह अपने परिवार की जिम्मेदारियां उठा रहा है। इस फिल्म से कपिल शर्मा ने पांच साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। इससे पहले वह फिरंगी में नजर आए थे। ज्विगाटो के कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार रविवार को इस फिल्म ने 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म की कुल कमाई 1.80 करोड़ रुपये हो गई है।
यह फिल्म मार रही बाजी
तीनों फिल्मों के कलेक्शन की बात करें तो इस समय तू झूठी मैं मक्कार बढ़िया कलेक्शन कर रही है। वहीं मिसेज चटर्जी के कारोबार में बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं ज्विगाटो की हालत बेहद खराब है।