पिछले काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर अलग-अलग भाषाओं की फिल्में लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। लेकिन साल के पहले महीने में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान टिकट खिड़की पर करोड़ों की बारिश कर रही है। इस फिल्म की वजह से सिनेमाघरों में लगी साउथ की दो फिल्मों वारीसु और थुनिवु की कमाई पर काफी असर पड़ा है। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं इस समय में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रहीं फिल्मों ने रविवार के दिन कितना कारोबार किया है।
पठान
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रही है। पहले हफ्ते में ही टिकट खिड़की पर 364.15 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी इस फिल्म ने सबको हैरान कर दिया है। फिल्म के 12वें दिन के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने दूसरे रविवार को बड़े उछाल के साथ 27.50 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 428.90 करोड़ हो गया है। बता दें कि फिल्म अब रॉकिंग स्टार यश की ब्लॉकबस्टर मूवी केजीएफ 2 के लाइफटाइम हिंदी कलेक्शन को टक्कर देने के लिए तैयार है।
Kangana Ranaut: आलिया-रणबीर पर कंगना का निशाना? कहा- उसने अपनी शादी में वही साड़ी पहनी जो...