{"_id":"64807221a7c93b242d0682df","slug":"srk-film-dunki-actress-taapsee-pannu-on-her-career-says-it-takes-lot-of-effort-to-live-up-to-the-expectations-2023-06-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Taapsee Pannu: मनचाही तारीफ न मिलने पर फूटा तापसी का गुस्सा? बोलीं- मेहनत लगती है उम्मीदें पूरी करने में","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Taapsee Pannu: मनचाही तारीफ न मिलने पर फूटा तापसी का गुस्सा? बोलीं- मेहनत लगती है उम्मीदें पूरी करने में
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 07 Jun 2023 05:42 PM IST
तापसी पन्नू बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस में शुमार हैं। उन्होंने फिल्मों में अलग किस्म के किरदारों से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है। इसके लिए उन्हें खूब तारीफ भी मिलती है। मगर, तापसी को लगता है कि वह जितनी मेहनत करती हैं, उसके मुताबिक उन्हें तारीफ नहीं मिल पाती है। तापसी पन्नू का कहना है कि दर्शकों ने उनके काम को जो सम्मान दिया है, उसके लिए वह शुक्रगुजार हैं। लेकिन, अब जब भी उनकी कोई नई फिल्म आती है तो लोग सिर्फ यही कमेंट कतरे हैं कि 'एक बार फिर तापसी ने बढ़िया काम किया है।' इसके अलावा एक्ट्रेस और भी कई बातें शेयर करती नजर आईं।
2 of 5
तापसी पन्नू
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
तापसी पन्नू का कहना है कि कुछ सितारे जो पिछले कुछ वक्त से अपने काम से दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं, कई बार उनके प्रदर्शन को हल्के में लिया जाता है। उनका कहना है कि हर नई फिल्म के बाद लोग कहते हैं, 'एक बार फिर तापसी ने अच्छा काम किया है।' इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, 'जो लोग मेरे काम की तारीफ करते हैं, मैं उनके प्रति शुक्रगुजार हूं। लेकिन, जब लोग इस तरह के कमेंट करते हैं कि एक बार फिर अच्छा काम किया तो सच में आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि मैं उस इंडस्ट्री में बने रहने के लिए किस मानसिक तनाव से गुजरती हूं, जहां चीजें कुछ ही महीनों में बदल जाती हैं।
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'पहली बार प्रभाव बनाना, काफी आसान होता है, क्योंकि तब लोगों को आपसे उम्मीद नहीं होती हैं। लेकिन, जब लोग उम्मीद करने लगते हैं तब उन उम्मीदों को पूरा करना वाकई मुश्किल है। आपको यह प्रभाव बनाए रखना पड़ता है।' बता दें कि कि तापसी ने 'सांड की आंख', 'थप्पड़' और 'लूप लपेटा' जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों का खूब दिल जीता है और कई अवॉर्ड हासिल किए हैं।
TV : कभी चलता था इन टीवी एक्ट्रेस के नाम का सिक्का, आज खाली हाथ बैठी हैं घर
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
तापसी पन्नू
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
तापसी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' को लेकर चर्चा में हैं। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर तापसी बेहद उत्साहित हैं। इसे लेकर तापसी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'राजू सर और शाहरुख खान सर....दोनों का कॉन्बिनेशन एक ही फिल्म में हो तो, अगर मुझसे बैकग्राउंड में एक पेड़ बनने के लिए कहा जाता, मैं वह भी जरूर करती।'
Karan Johar: इरफान के करियर पर धब्बा नहीं लगाना चाहते थे करण, एक्टर को निर्देशित न करने पर निर्देशक का खुलासा
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।