बॉलीवुड से लगातार बीते कुछ महीनों से दुखद खबरें आ रही हैं। अब हाल ही में पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन की खबर आई है। एसपी बालासुब्रमण्यम बीते पांच अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया था। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ही एक वीडियो मैसेज के जरिए दी थी। उनकी तबीयत में सुधार भी आ गया था। लेकिन बीते दिन उनका स्वास्थ्य एक बार फिर से बिगड़ गया और उन्हें लाइफ सपोर्टसिस्टम पर रखा गया। जिसके बाद आज (शुक्रवार) दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली। एसपी बालासुब्रमण्यम ने लोगों के बीच अपने गानों से एक खास जगह बनाई है। इस पैकेज में आपको बताते हैं उनके ऐसे ही 10 गाने जिनसे हमेशा उन्होंने समा बांधा...