टीवी के दर्शकों पर एक बार फिर से दक्षिण भारतीय फिल्मों का जादू सिर चढ़कर बोलता हुआ नजर आया। प्रीमियम चैनल हों या फिर फ्री टू एयर, सभी पर दक्षिण भारतीय फिल्मों के हिंदी डब संस्करणों ने ही सबसे ज्यादा दर्शक बटोरे। इनके बीच में बचे रहे तो सिर्फ इकलौते टाइगर श्रॉफ। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया (बार्क) की तरफ से पिछले हफ्ते के टीआरपी चार्ट में टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 3' ही इकलौती हिंदी फिल्म है जिसने शीर्ष पांच फिल्मों में जगह बनाई।