इन दिनों तमाम बॉलीवुड सेलेब्स की पसंदीदा घूमने की जगह मलदीव्स बनी हुई है। हर कोई मालदीव्स में छुट्टियां बिताते हुए नजर आ रहा है। महीनों से कोरोना महामारी के चलते सभी घरों में ही कैद थे। जिसके बाद अब सारे ही बॉलीवुड सेल्बस कुछ सुकून के पल बिताने मालदीव्स पहुंच रहे हैं। अब हाल ही में साउथ इंडियन फिल्मों की जानी मानी- अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी भी मालदीव्स में छुट्टियां बिताती हुईं स्पॉट हुई हैं।