हिंदी सिनेमा की दमदार अभिनेत्री कंगना रनौत तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। इस मुश्किल किरदार को निभाने की चुनौती स्वीकार करने पर भारतीय सिनेमा की अनुभवी अभिनेत्री राम्या कृष्णन ने कंगना की खूब तारीफ की है। साथ ही कंगना के काम की सराहना करते हुए राम्या ने अपने आपको कंगना की बहुत बड़ी प्रशंसक भी बताया है।