राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' संजय दत्त की बायोपिक पर आधारित है। इस फिल्म में बाबा की निजी जिंदगी के वह हिस्से दिखाए गए हैं जो विवादों में रहे। खास तौर पर पहली रिलीज फिल्म 'रॉकी' से यरवडा जेल तक का सफर। 'संजू' के रिलीज होते ही जहां संजय दत्त की कहानी हर एक ही जुबां पर चढ़ गई है तो वहीं बाबा की बेटी त्रिशाला की अपने पापा से नाराज होने की खबरें आ रही हैं।
दरअसल, 2 घंटे 40 मिनट की 'संजू' फिल्म में वैसे तो राजकुमार हिरानी ने बाबा के हर उस पहलू को दिखाया है जिसे जानने की इच्छा हर किसी की है लेकिन फिल्म में बाबा की पहली पत्नी और उनकी बेटी त्रिशाला का जिक्र तक नहीं है। यह बात वैसे तो फिल्म देखने के बाद हर किसी को अखर रही है। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैैं कि त्रिशाला भी इसी वजह से अपने पापा 'संजू' से खफा हैं।
संजय दत्त और रिचा की बेटी त्रिशाला हमेशा से ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। त्रिशाला इंस्टाग्राम पर अक्सर बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर 'संजू' फिल्म को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। कहा जा रहा है फिल्म में रिचा शर्मा और त्रिशाला का जिक्र न होने की वजह से वह संजय दत्त से नाराज हैं।
सूत्रों की मानें त्रिशाला की नाराजगी उस वक्त से है जब फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की स्टारकास्ट से लोगों को रूबरू करवाया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पापा और बेटी के बीच की दूरी क्या नया मोड़ लेती है। आपको बता दें, संजय दत्त ने तीन शादियां की हैं जिनके नाम रिचा शर्मा, रिया पिल्लई और मान्यता हैं।
'संजू' फिल्म में सिर्फ मान्यता और उनके बच्चों को दिखाया गया है। कही भी दोनों पत्नियों रिचा शर्मा और रिया पिल्लई का जिक्र नहीं है। बीते दिनों की बात करें तो त्रिशाला ने बचपन की तस्वीर शेयर की थी जिसमें 'संजू' उन्हें पकड़े हुए हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए त्रिशाला ने लिखा था पापा बेटी के प्यार को कभी भी दूरी कम नहीं कर सकती। मेरी जिंदगी के रियल लाइफ हीरो हैं आप।