{"_id":"64720bf693960fdb210d94ba","slug":"sourav-ganguly-biopic-go-on-floors-end-of-2023-ankur-garg-and-luv-ranjan-met-with-former-indian-cricketer-2023-05-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sourav Ganguly Biopic: सौरभ गांगुली ने की फिल्ममेकर से मुलाकात, जानें कब शुरू होगी बायोपिक की शूटिंग?","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sourav Ganguly Biopic: सौरभ गांगुली ने की फिल्ममेकर से मुलाकात, जानें कब शुरू होगी बायोपिक की शूटिंग?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Sat, 27 May 2023 07:26 PM IST
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली की बायोपिक को लेकर लंबे समय से चर्चा जारी है। वहीं, अब इस रिपोर्ट पर पक्की मुहर लग चुकी है। साथ ही फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी इसकी जानकारी भी सामने आ गई है। हाल ही में लव रंजन और अंकुर गर्ग दो अन्य निर्माताओं के साथ सौरभ गांगुली से उनके कोलकाता स्थित आवास पर मिले, जहां फिल्म को लेकर ढेरों चर्चाएं हुईं। आइए इससे जुड़े अपडेट पर गौर फरमा लेते हैं-
2 of 5
सौरभ गांगुली
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
वर्ष 2021 में खुद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने ट्वीट कर अपने बायोपिक बनाए जाने की जानकारी दी थी। सौरभ ने बताया था कि लव फिल्म्स के बैनर तले उनकी बायोपिक बनाई जाएगी। वहीं, ताजा जानकारी की बात करें तो सौरभ गांगुली की बायोपिक पर इसी साल के अंत तक काम शुरू होने की संभावना है। इतना ही नहीं फिल्म को लेकर अंकुर गर्ग और लव रंजन ने 26 मई को कोलकाता के बेहला स्थित सौरभ गांगुली के आवास पर उनसे मुलाकात भी की।
विज्ञापन
3 of 5
सौरभ गांगुली
- फोटो : सोशल मीडिया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लव रंजन और अंकुर गर्ग ने सौरभ गांगुली से बातचीत की और उनके जीवन की दिलचस्प और अलग-अलग घटनाओं को रिकॉर्ड किया। इस दौरान दोनों की बातचीत सौरभ की पत्नी डोना गांगुली और उनके करीबियों से भी हुई। ताजा जानकारी के मुताबिक, फिल्म की स्क्रिप्टिंग का काम पूरा हो चुका है, जिस पर साल के अंत में काम शुरू होने जा रहा है।
सौरभ गांगुली की बायोपिक में उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक और अनसुने किस्से होंगे। हालांकि, सौरभ गांगुली का किरदार कौन निभाएगा इस पर अब भी फाइनल मुहर नहीं लगी है, लेकिन बीते लंबे समय से सामने आ रही रिपोर्ट में इस भूमिका को निभाने के लिए रणबीर कपूर का नाम सामने आ रहा है।
हालांकि, जब रणबीर कपूर से इसे लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ किया कि अब तक किसी निर्माता ने इस फिल्म के लिए उनसे संपर्क नहीं किया है। रणबीर के बाद सौरभ गांगुली का किरदार निभाने के लिए आयुष्मान खुराना का नाम सामने आया, लेकिन इस नाम पर भी पक्की मुहर नहीं लग पाई है। वहीं, रिपोर्ट तो यह भी है कि सौरभ गांगुली की बायोपिक भारी-भरकम बजट में तैयार की जाएगी। सौरभ से पहले कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी, मिताली राज और सचिन तेंदुलकर जैसे स्टार क्रिकेटर्स की बायोपिक बनाई जा चुकी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।