{"_id":"6481cbec654d3b0a2b0dcee8","slug":"sooraj-pancholi-denies-being-part-of-salman-khan-show-bigg-boss-past-10-years-my-life-was-discussed-publicly-2023-06-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sooraj Pancholi: सलमान खान के 'बिग बॉस' में दिखाईं देंगे सूरज पंचोली? एक्टर के बयान ने लगाया अफवाहों पर ब्रेक","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sooraj Pancholi: सलमान खान के 'बिग बॉस' में दिखाईं देंगे सूरज पंचोली? एक्टर के बयान ने लगाया अफवाहों पर ब्रेक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Thu, 08 Jun 2023 07:54 PM IST
सूरज पंचोली पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। आदित्य पंचोली के बेटे और अभिनेता सूरज पंचोली को कोर्ट ने आखिरकार जिया खान आत्महत्या मामले में उकसाने के आरोप से बरी कर दिया गया है। कोर्ट के द्वारा सुनाए गए इस फैसले को आने में लगभग 10 साल लग गए। सूरज अब फिर से अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में मीडिया के गलियारों में ये अफवाहें उड़ रही थी कि अभिनेता सूरज पंचोली सलमान खान के 'बिग बॉस' शो में शामिल होंगे। हालांकि, अब हाल ही में एक इंटरव्यू में सूरज पंचोली ने इस बात का खंडन कर दिया है।
2 of 5
सूरज पंचोली
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
10 साल बाद, मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत ने सूरज पंचोली को जिया खान आत्महत्या मामले में सबूतों की कमी के कारण बरी कर दिया। फैसला आने के बाद से ही सूरज पंचोली मीडिया की हेडलाइनंस में बने हुए हैं। कहा जा रहा था कि सूरज का करियर एक बार फिर सलमान खान संवारने वाले हैं। दरअसल, खबरें थी कि अभिनेता सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले 'बिग बॉस' का हिस्सा बनने वाले हैं। लेकिन अब ये खबरें महज अफवाहें साबित हो रही हैं क्योंकि सूरज पंचोली ने खुद सलमान खान इस शो का हिस्सा होने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।
विज्ञापन
3 of 5
सूरज पंचोली
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
'बिग बॉस' में आने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए, सूरज ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह कहां से आया है। मैं निश्चित रूप से सलमान सर के लिए भी बिग बॉस नहीं कर रहा हूं, जिनकी मैं बहुत इज्जत करता हूं। रियलिटी शो, चाहे वह बिग बॉस हो या कुछ और, मेरे बस की बात नहीं है। टेलीविजन पर जाना और अपने बारे में बात करना मेरे स्वभाव का हिस्सा नहीं है। मैं बहुत शर्मीला और निजी व्यक्ति हूं। पिछले दस वर्षों से मेरी बिना किसी गलती के मेरे जीवन की सार्वजनिक रूप से चर्चा होती रही। कम से कम अब मैं अपनी निजता को महत्व दे सकता हूं।'
मुंबई की एक स्पेशल सीबीआई अदालत ने सूरज पंचोली को जिया खान आत्महत्या मामले में सबूतों की कमी के कारण बरी कर दिया। सीबीआई ने कहा था कि सुसाइड नोट में सूरज को अभिनेत्री के साथ संबंध, शारीरिक शोषण और मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के बारे में बताया गया था, जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। हालांकि, सूरज पंचोली ने अदालत के समक्ष दायर अपने अंतिम बयान में दावा किया था कि जांच और चार्जशीट झूठी थी, और कहा कि गवाहों ने शिकायतकर्ता राबिया खान, पुलिस और सीबीआई के इशारे पर उनके खिलाफ गवाही दी थी।'
Siddharth: रोमांटिक हीरो की छवि से बाहर आना चाहते थे सिद्धार्थ, बताया कैसे किया खुद पर काम
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।