बॉलीवुड के सितारे कोई भी काम करते हैं तो उसे खबर बनते देर नहीं लगती है, चाहे फिर वो कहीं घूमने गए हो या फिर किसी से मिलने। इन दिनों बॉलीवुड के बहुत से स्टार किड्स अपना खुद का फ्लैट खरीदने को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कल तक पिता के पैसे और आलीशान घर में रहने वाले ये स्टार किड्स आज अपने पैरों पर खड़े हो चुके हैं। इस बात का सबूत ये एक्टर नए घर और गाड़ी खरीदकर दे रहे हैं। इस लिस्ट में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी जुड़ गया है जिन्होंने हाल ही में मुंबई के बांद्रा में 4 बीएचके का फ्लैट खरीदा है।