{"_id":"647898962edbf5a08e038c8a","slug":"sobhita-dhulipala-talked-about-why-she-left-her-modelling-career-for-acting-and-talk-about-nepotism-2023-06-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sobhita Dhulipala: शोभिता धुलिपाला ने क्यों छोड़ी मॉडलिंग? नेपोटिज्म पर एक्ट्रेस ने कही यह बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sobhita Dhulipala: शोभिता धुलिपाला ने क्यों छोड़ी मॉडलिंग? नेपोटिज्म पर एक्ट्रेस ने कही यह बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Thu, 01 Jun 2023 06:39 PM IST
'पोन्नियन सेल्वन 2' में नजर आईं एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला हाल ही में एक मीडिया कॉन्क्लेव का हिस्सा बनीं। इस कॉन्क्लेव में एक्ट्रेस ने मॉडलिंग से लेकर एक्टिंग करियर तक के बारे में बात की और कई बड़े खुलासे किए। इतना ही नहीं शोभिता ने नेपोटिज्म पर भी चुप्पी तोड़ी और अपने विशेषाधिकारों के बारे में बताया।
2 of 5
शोभिता धुलिपाला
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
शोभिता धुलिपाला ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग के साथ की थी। इसी पर एक्ट्रेस से पूछा गया कि उन्होंने एक्टिंग के लिए मॉडलिंग क्यों छोड़ी तो शोभिता ने कहा, 'मिस इंडिया मेरे कॉलेज के अंत में हुआ था। मैंने तुरंत ग्रेजुएशन कम्पलीट की थी और मास्टर्स में दाखिला लिया था। मैं बस शांत रहना चाहती थी, और मैं सफल हो गई। मुझे नहीं पता था कि उसके बाद कोई क्या करता है। मैंने हमेशा सोचा कि फैशन बहुत अच्छा है, मैंने इसे हमेशा पत्रिकाओं में या टेलीविजन पर देखा। मैं मॉडलों को देखती थी और बस चकित हो जाती थी।'
विज्ञापन
3 of 5
शोभिता धुलिपाला
- फोटो : सोशल मीडिया
शोभिता ने आगे कहा, 'मैं इससे जुड़ना चाहती थी। हालांकि, जब मैंने मॉडलिंग शुरू की, तो मुझे कोई तृप्ति नहीं मिली जो मुझे मिल सकती थी। मैं एक स्पष्टता पर पहुंची कि मैं खुद को अभिव्यक्त करने में सक्षम होना चाहती हूं। रचनात्मक रूप से और मैंने विज्ञापनों के लिए ऑडिशन देना शुरू किया और उसके माध्यम से मैंने फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया, फिर मेरा चुनाव हुआ और मैं आज यहां हूं।'
शोभिता ने विशेषाधिकारों और नेपोटिज्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं वास्तव में विशेषाधिकार से नहीं आती, जितना मैं पहचानती हूं। मेरे माता-पिता स्वस्थ हैं, मैं शिक्षित हूं, मैं कुछ भाषाएं बोलती हूं और मैं अपनी देखभाल करने में सक्षम हूं। यह अपने आप में एक बड़ा विशेषाधिकार है। इसे स्वीकार करने में सक्षम होना अच्छा है। जब मेरे करियर की बात आती है तो मैं कोई विशेष विशेषाधिकार नहीं लाती।'
शोभिता ने अपनी बात में आगे जोड़ा, 'यह एक रोलर-कोस्टर की सवारी रही है। मैं अपने दम पर चीजों का पता लगा रही हूं। इसलिए उन चीजों की सराहना करना महत्वपूर्ण है जो सही हुई हैं। अक्सर, हम पीछे मुड़कर देखते हैं और महसूस करते हैं कि ऐसा होना चाहिए था, या मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ।' शोभिता धुलिपाला ने 'फेमिना मिस इंडिया 2013' पेजेंट में फेमिना मिस इंडिया अर्थ 2013 का खिताब जीता और मिस अर्थ 2013 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।