फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के अभिनेता मधुर मित्तल पर उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड ने मारपीट और यौन शोषण के आरोप में एफआईआर दर्ज कराया था। आरोप है कि अभिनेता ने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की। अब इस पूरे मामले पर मधुर मित्तल ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि इन सब आरोपों का उनकी निजी जिंदगी पर बुरा असर पड़ा है।