सिद्धार्थ आडवाणी और कियारा आडवाणी आखिरकार ऑफिशियली एक-दूसरे के हो गए हैं। कल यानि बीते मंगलवार को दोनों ने राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में जिंदगी भर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाते हुए एक दूजे का हाथ हाम लिया। बीती शाम दोनों की शादी तो हो गई थी, लेकिन उनकी तस्वीरें सामने नहीं आई थीं। रात 9 बजे के आसपास जब दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आईं तो सभी की निगाहें उनपर ठहर सी गईं। दोनों अपनी शादी के जोड़े में बेहद ही प्यारे लग रहे थे। सभी सेलेब्स ने दोनों को बधाई दी है। शादी के बाद अब सिड-कियारा के रिसेप्शन की डिटेल भी सामने आ गई है।
शादी के बाद अब इनका कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सारी डिटेल लिखी हुई है। इसमें शादी के कार्यक्रम की तारीख 5 फरवरी से 7 फरवरी दी गई है, साथ ही सिद्धार्थ और कियारा का नाम भी लिखा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों की शादी के बाद रिसेप्शन 9 फरवरी को दिल्ली में होना है। जिसके लिए कपल कियारा प्राइवेट जेट से 8 फरवरी को सिद्घार्थ मल्होत्रा के घर जाएंगी, तब यह कपल 9 फरवरी को दिल्ली में रिसेप्शन देगा।
इसे भी पढ़ें- Sidharth-Kiara: सिद्धार्थ-कियारा को बॉलीवुड सितारों ने खास अंदाज में दी बधाई, करण ने कही दिल छू लेने वाली बात
इसके बाद सिद्धार्थ और कियारा 10 फरवरी को मुंबई वापस आ जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार इसके बाद 12 फरवरी को मुंबई में यह कपल मीडिया इंडस्ट्री और अपने दोस्तों के लिए ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी रखेगा। इस पार्टी में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका-रणवीर समेत तमाम सेलेब्स के शामिल होने की उम्मीद है। दोनों की शादी की बात करें तो बता दें कि दोनों की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन 5 फरवरी से शुरू हो गए थे।
सिद्धार्थ और कियारा अपनी शादी के लिए 4 फरवरी को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में पहुंचे थे। इसके दूसरे दिन इनकी डीजे नाइट थी। वहीं 6 फरवरी को हल्दी और मेहंदी की रस्म का आयोजन हुआ था। फिर 7 फरवरी को दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। दोनों की शादी में दिल्ली से स्पेशल बैंड बुलाया गया था। स्पेशल बैंड की धुनों के बीच सफेद घोड़ी पर सवार होकर सिद्धार्थ मल्होत्रा विवाह स्थल पर पहुंचे। होटल की चारदीवारी के बीच निकली बारात में शामिल सिद्धार्थ के परिवारवालों और दोस्तों ने बैंड के साथ पंजाब से आई ढोल पार्टी की थाप पर जमकर डांस किया।
इसे भी पढ़ें- Sidharth Kiara Wedding Pics: एक-दूजे में डूबे नजर आए सिड-कियारा, तस्वीरें देख आपको भी हो जाएगी मोहब्बत
सिद्धार्थ कियारा की वेडिंग ड्रेस की बात करें तो शादी के लिए कियारा आडवाणी लाइट पिंक लहंगा और डायमंड-पन्ना से सजा भारी नेकलेस और कानों में झुमके पहने नजर आईं, जबकि सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा से मैचिंग की शेरवानी पहने हुए हुए थे। कियारा- सिद्धार्थ दोनों ने हाथों में डायमंड रिंग भी पहनी थी। वेडिंग वेन्यू के डेकोरेशन की बात करें तो शादी में विदेशों से 30 तरह के फूल मंगवाए गए थे। होटल के भीतरी हिस्सों को विदेशों से मंगवाए गए फूलों से सजाया गया। यह फूल थाईलैंड, नाइजीरिया, स्विट्जरलैंड, मैक्सिको, अमेरिका और भारत के अलग-अलग राज्यों से मंगवाए गए थे।