तीन साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद आखिरकार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। राजस्थान में जैसलमेर के सूरतगढ़ पैलेस में हो रही शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे जैसलमेर पहुंच चुके हैं। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के करीब आएं, यहीं से इनके बीच प्रेम परवान चढा और अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा से पहले कियारा आडवाणी का नाम कई अभिनेताओं के साथ जुड़ चुका है जिसमें सबसे पहला नाम मोहित मारवाह का था। कियारा आडवाणी ने साल 2014 में हिंदी सिनेमा में फिल्म 'फगली' के जरिए कदम रखा, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म के एक्टर मोहित मारवाह से उनका नाम जुड़ा। जानकारी के मुताबिक दोनों ने एक दूसरे को करीब दो साल डेट किया, उसके बाद दोनों के बीच मतभेद हो गया और अलग हो गए। मोहित मारवाह रिश्ते में अनिल कपूर के भांजे हैं।
इसके बाद कियारा आडवाणी और मुस्तफा बर्मावाला ने एक साथ फिल्म 'मशीन' में काम किया था। इस दौरान ही दोनों के अफेयर्स के खूब चर्चे रहे। फिल्म फ्लॉप हुई और एक साल बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। मुस्तफा बर्मावाला बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक अब्बास-मस्तान की जोड़ी के अब्बास के बेटे हैं। फिल्म 'कलंक' की शूटिंग के दौरान कियारा आडवाणी का नाम वरुण धवन के साथ भी जुड़ा था। इस फिल्म में कियारा एक स्पेशल सॉन्ग में नजर आई थीं।
Bigg Boss 16: शॉकिंग एविक्शन में बीबी हाउस से एविक्ट हुईं निमृत कौर! 'बिग बॉस 16' को मिले टॉप-5 कंटेस्टेंट्स
कियारा आडवाणी का जन्म 31 जुलाई 1992 को मुंबई के एक सिंधी परिवार में हुआ था। उनके पिता जगदीप आडवाणी बिजनेसमैन और मां जेनेवीव जाफरी टीचर है। फिल्मों में आने से पहले कियारा आडवाणी भी टीचर थी। दरअसल, कियारा की दादी ने उन्हें अनुभव के लिए टीचिंग करने की सलाह दी थी और वह कोलाबा के अली बर्ड स्कूल में पढ़ने लगी। कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है। फिल्मों में कदम रखने से पहले उन्होंने अपना नाम सलमान खान के सलाह पर आलिया से कियारा आडवाणी कर लिया। दरअसल, इंडस्ट्री में पहले से ही आलिया भट्ट हैं जिसकी वजह से कियारा आडवाणी ने अपना एक ऐसा नाम चुना तो पहले से फेमस ना हो। फिल्म 'अनजाना अनजानी' में प्रियंका चोपड़ा का नाम कियारा था, इससे प्रभावित होकर उन्होंने अपना नाम आलिया से कियारा आडवाणी कर लिया।
बॉलीवुड के दादा मुनि अशोक कुमार से भी कियारा आडवाणी का खास रिश्ता है। दरअसल, अशोक कुमार की बेटी भारती गांगुली की पहली शादी एक बिजनेसमैन गुजराती परिवार में हुई थी। पहली शादी टूटने पर उन्होंने दूसरी शादी अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सईद जाफरी के भाई हामिद जाफरी से की। हामिद जाफरी की पहले से ही दो बेटियां शाहीन जाफरी और जेनेवीव जाफरी थी। ब्रिटिश मूल की पहली पत्नी से तलाक लेकर हामिद ने भारती से शादी की। इस तरह से भारती, कियारा आडवाणी की नानी और अशोक कुमार परनाना हुए।
Monday Flashback: प्रेमिका के घर की छत पर हेलिकॉप्टर से पत्थर, ...और पत्थर पर लिपटे हुए कुछ प्रेमपत्र