बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ और कियारा की शादी कल यानी 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई थी। दोनों ही शादी के बंधन में बंध चुके हैं। सिद्धार्थ और कियारा शादी के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान सिद्धार्थ और कियारा को एयरपोर्ट पर शादी के बाद पहली बार एक साथ स्पॉट किया गया है। साथ ही उनके माता पिता और रिश्तेदार भी नजर आए हैं।
एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले दिखे सिड कियारा
सिद्धार्थ और कियारा शादी के बाद पहली बार एक साथ स्पॉट किए गए हैं। कपल एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले हुए नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री की मांग में सिंदूर और हाथों में उनका गुलाबी रंग का चूड़ा नजर आ रहा है। साथ ही उनके गले में मंगलसूत्र भी दिखाई दे रहा है। एक्ट्रेस ने अपने एयरपोर्ट लुक के लिए ऑल ब्लैक आउटफिट को चुना है। शादी के बाद अभिनेत्री के चेहरे पर अलग ही ग्लो नजर आ रहा है। वहीं, एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हमेशा की तरह बेहद हैंडसम दिख रहे हैं। उन्होंने ब्लैक लेदर जैकेट और वाइट टीशर्ट के साथ ब्लू जींस पहनी हुई है। कपल ने सनग्लासेस पहने हुए हैं।
बी टाउन कलाकारों ने दी बधाई
कियारा और सिद्धार्थ की शादी को लेकर कंगना रनौत ने भी बधाई दी है। इसके अलावा श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, कृति सेनन, करण जौहर, वरुण धवन ने बधाई दी है। आपको बता दें कि कपल का शादी वाला लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। शादी के लिए कियारा आडवाणी ने रोज पिंक कलर का लहंगा पहना था। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने गोल्डन और वाइट कलर की शेरवानी पहनी थी। कियारा की शादी का लहंगा मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था।
फिल्मों में खूंखार विलेन बन छाए विजय सेतुपति
अब परमानेंट बुकिंग हो गई है
सिद्धार्थ और कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज साझा की थी। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था-अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है। आपको बता दें कि कपल ने एक साथ फिल्म शेरशाह में काम किया था। इस फिल्म में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।