तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप सहित फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों के परिसरों पर आयकर विभाग ने छापामारी की। इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। अब शिवसेना के मुखपत्र सामना में भी इस पर एक लेख छपा है। सामना में लिखा गया है कि तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप ने खुलकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सवाल उठाए जिसकी वजह से ऐसा किया जा रहा है। वहीं कुछ लोग सरकार की चाटुकारिता में लगे हैं उन्हें सीधे लाभ पहुंचा गया।