महाराष्ट्र में गणेशोत्सव के अलग ही रंग देखने को मिलते हैं। शिल्पा शेट्टी हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाती हैं। इस बार भी शिल्पा ने अपने घर पर बप्पा की मूर्ति की स्थापना की। आमतौर पर विसर्जन के दिन वो ढोल नगाड़े के साथ सेलिब्रेट करती हैं लेकिन इस बार उन्होंने इस त्योहार को कोविड 19 की वजह से उन्होंने केवल परिवार के साथ सादगी से ही मनाया।