बॉलीवुड फिल्म टाइम पास, रेड स्वास्तिक, गेम और कामसूत्र में काम कर चुकीं एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा आज पर्दे से दूर हैं। बावजूद इसके भी वह अक्सर अपने ताजा इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बन जाती हैं। शर्लिन चोपड़ा का विवादों से गहरा नाता रहा है। वहीं, अब हसीना ने इंडस्ट्री के बड़े-बड़े डायरेक्टर्स को लेकर चौंकाने वाला बयान दे दिया है, जिससे सोशल मीडिया की हलचल बढ़ गई है।
शर्लिन चोपड़ा ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत में अपनी शादी, राखी सावंत संग दोस्ती और अपने फिल्मी करियर के खत्म होने के पीछे बड़े-बड़े डायरेक्टर्स का हाथ होने की बात कही। सबसे पहले शर्लिन ने शादी के लिए लड़के में होने वाली खूबी का खुलासा करते हुए कहा, 'मुझे एक पति चाहिए, लेकिन वह करोड़पति होना चाहिए। इतना ही नहीं वह ऐसा हो जो सिर्फ मेरा ही होकर रहे। उसे झूठा या बेईमान नहीं होना चाहिए।'
वहीं, शर्लिन चोपड़ा ने इस इंटरव्यू में महेश भट्ट और राम गोपाल वर्मा जैसे फिल्म मेकर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया। शर्लिन चोपड़ा ने कहा, 'पूरी इंडस्ट्री ने मुझे रिजेक्ट कर दिया। महेश भट्ट और राम गोपाल वर्मा ने मुझे रिजेक्ट कर दिया था। मैं कारण नहीं जानती। वे बस यही कहते, 'तुम में वह बात नहीं है। तुम नमकीन नहीं हो।'
शर्लिन चोपड़ा ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, 'वैसे अभी मैं दुनिया भर का सोडियम लेकर चल रही हूं। लेकिन यह ठीक है। ब्रह्मांड ने मेरा समर्थन किया है। मुझे परवाह नहीं है क्योंकि भगवान मेरे साथ है। आज मेरे पास सभी अच्छी चीजें हैं। मुझे सभी से बहुत सम्मान मिला है।'
शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत संग अपनी दोस्ती पर भी बात की। गौरतलब हो कि एक समय पर ये दोनों हसीनाएं एक-दूसरे की दुश्मन थीं। हालांकि, जब राखी ने आदिल की बातों को मीडिया के सामने लाना शुरू किया तो शर्लिन भी उनका पूरा साथ देती नजर आईं। शर्लिन चोपड़ा ने खुलासा किया कि जब राखी ने उन्हें आदिल के बारे में बताया, तो उन्होंने तुरंत उस पर विश्वास किया और मदद की, लेकिन जब उन्हें मदद की जरूरत थी, तो राखी ने ऐसा नहीं किया।