प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (20 अक्तूबर) को राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश की जनता को कोरोना वायरस की महामारी से बचने और सभी सावधानियां बरतने की सलाह दी। पीएम मोदी के इस संबोधन के बाद देश और फिल्मी इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी। साथ ही उनके भाषण की तारीफ भी की है।