सारा अली खान को बी-टाउन की नवाबजादी भी कहा जाता है। हाल ही में अभिनेत्री की फिल्म गैसलाइट रिलीज हुई है। इस फिल्म में सारा अली की एक्टिंग लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई है। फिल्मों के अलावा सारा अली खान अपने चुलबुले अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। कई बार उनकी मजेदार बातें और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो जाते हैं। हाल ही में सारा अली खान से जब उनके वेडिंग प्लान को लेकर पूछा गया तो अभिनेत्री ने इस बारे में चुप्पी तोड़ी है।
सारा अली खान हाल ही में अपनी फिल्म गैसलाइट के प्रमोशन के लिए शहनाज गिल के चैट शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल में पहुंचीं थीं। इस दौरान सारा से शहनाज ने मजेदार सवाल पूछे, जिसके अभिनेत्री ने दिलचस्प जवाब दिए। इस दौरान 27 साल की सारा अली खान ने इस बात का भी खुलासा कर दिया है कि वह शादी के बंधन में कब बंधेंगी।
इसे भी पढ़ें- Salaar: प्रभास ने इस मामले में 'सालार' के जरिए अपनी ही फिल्म 'बाहुबली 2' को दी मात, 'आरआरआर' को भी छोड़ा पीछे
देसी वाइब्स विद शहनाज गिल में शहनाज ने सारा से पूछा कि उनका शादी का क्या प्लान है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'अभी तक तो नहीं है, ढूंढना पड़ेगा किसी अंधे पागल को, जो मुझसे शादी कर ले, उसी की खोज में हैं फिलहाल।' शहनाज ने उनसे पूछा कि अंधा पागल क्यों? इस पर सारा ने कहा, 'मुझे लगता है कि अंधा पागल जरूरी होगा, क्योंकि अगर दिमाग होगा और मुझे पहचान लेगा तो भाग नहीं जाएगा, इसलिए मुझे झेलने वाला चाहिए।' इस जवाब के बाद शहनाज ने कहा कि सारा बिल्कुल उनकी जैसी हैं।
शहनाज गिल ने सारा अली खान से उनकी 'शाही परवरिश' के बारे में भी पूछा। जैसे कि क्या नवाब महलों के आसपास दर्जनों हेल्पर्स रहते हैं और यहां तक कि फूलों वाला एक पूल भी है। इसके जवाब में सारा ने हंसते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा कुछ नहीं देखा है। फिल्मों की बात करें तो गैसलाइट में सारा अली खान का अलग अंदाज देखने को मिला है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की गैसलाइट 31 मार्च 2023 को हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। फिल्म में सारा के अलावा चित्रांगदा सिंह और विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं। गैसलाइट के अलावा सारा जरा हटके जरा बचके, ए वतन मेरे वतन और मेट्रो इन दिनों फिल्मों में नजर आएंगी।