शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने आठ दिसंबर को अपना 75वां जन्मदिन मनाया। अपने जन्मदिन पर शर्मिला पूरे परिवार के साथ जयपुर में थीं और वहीं पर बर्थडे का जश्न मनाया। इस बीच शर्मिला का एक बयान चर्चा में बना हुआ है। शर्मिला ने यह बयान बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने शो के दौरान दिया। शर्मिला का यह बयान इसलिए भी सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि इस बयान में शर्मिला ने बताया कि बहू और बेटी में क्या अंतर होता है?