{"_id":"62dc31f1e87e2c2bc762f0f1","slug":"shamshera-box-office-collection-day-2-improved-slightly-film-already-leaked-on-torrent-websites-sunday-crucial","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shamshera BO Collection Day 2: दूसरे दिन सिर्फ इतना इजाफा कर पाई फिल्म ‘शमशेरा’, आज का दिन कयामत का","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shamshera BO Collection Day 2: दूसरे दिन सिर्फ इतना इजाफा कर पाई फिल्म ‘शमशेरा’, आज का दिन कयामत का
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: शशि सिंह Updated Sun, 24 Jul 2022 11:10 AM IST
1 of 5
शमशेरा
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
अभिनेता रणबीर कपूर की शादी के बाद रिलीज हुई पहली फिल्म ‘शमशेरा’ की हालत दूसरे दिन भी अच्छी नहीं दिखी। फिल्म के शनिवार की बॉक्स ऑफिस कमाई के आंकड़े यशराज फिल्म्स की लगातार तीसरी मेगा बजट फिल्म के फ्लॉप होने का इशारा कर रहे हैं। फिल्म का कलेक्शन शनिवार को शुक्रवार के मुकाबले थोड़ा तो बढ़ा है लेकिन ये इतना नहीं है कि इसे लेकर फिल्में दिखाने वाले सिनेमाघरों के मालिक खुश हो जाएं। खबरें तो यहां तक हैं कि कई सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों के न आने से इसके शोज तक कैंसिल हो रहे हैं। और, उससे भी ज्यादा गंभीर बात शनिवार को ये हुई है कि फिल्म ‘शमशेरा’ आधा दर्जन से ज्यादा वेबसाइट्स पर लीक हो गई है।
2 of 5
शमशेरा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
50 करोड़ तक पहुंचना भी मुश्किल
बीते महीने भर से फिल्म ‘शमशेरा’ को लेकर मुंबई से लेकर पूरे देश में धूम मची रही है। लेकिन फिल्म के ट्रेलर के व्यूज बढ़ते जाने के साथ ही फिल्म की किस्मत पर काले बादल मंडराने लगे थे। किसी भी फिल्म के ट्रेलर के व्यूज बढ़ने का सीधा मतलब यही निकाला जाता है कि दर्शक संबंधित फिल्म में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं, लेकिन ऐसे ट्रेलर्स वाली फिल्में जब खराब निकलती हैं तो वर्ड ऑफ माउथ से सबसे ज्यादा नुकसान इन फिल्मों को ही होता है। फिल्म ‘शमशेरा’ इसका सबसे जाता उदाहरण है। जिस धीमी गति से फिल्म का कलेक्शन बढ़ रहा है, उससे इसके 50 करोड़ रुपये की कमाई करने के भी आसार कम दिख रहे हैं।
विज्ञापन
3 of 5
फिल्म ‘शमशेरा
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
तमिल, तेलुगू के दर्शकों ने नकारा
फिल्म ‘शमशेरा’ ने अपनी रिलीज के दिन के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक कुल 10.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया है। फिल्म को तमिल और तेलुगू भाषी दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया है। तेलुगू में फिल्म ने सिर्फ 10 लाख रुपये और तमिल में उसके आधे पांच लाख रुपये पहले दिन कमाए हैं। हिंदी संस्करण की कमाई पहले दिन 10.10 करोड़ रुपये रही। रणबीर कपूर की फिल्मों की पहले दिन की कमाई के लिहाज से ये फिल्म टॉप 10 में नीचे से दूसरे नंबर पर रही।
4 of 5
शमशेरा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
दूसरे दिन बढ़े सिर्फ 50 लाख
शनिवार को फिल्म ‘शमशेरा’ की कमाई बढ़ने की उम्मीद फिल्म ट्रेड में किसी को नहीं रही। लोग यही शुक्र मना रहे थे कि कम से कम ये फिल्म शुक्रवार जितनी ही कमाई कर ले। फिल्म की एडवांस बुकिंग करा चुके दर्शक अभी रविवार को भी ये फिल्म देखने आएंगे और रविवार का दिन ही इसकी आगे की किस्मत तय करेगा। शनिवार को फिल्म ‘शमशेरा’ की कमाई के जो शुरुआती आंकड़े हासिल हुए हैं, उनके मुताबिक इसने रिलीज के दूसरे दिन करीब 10.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन अब करीब 21 करोड़ रुपये हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
शमशेरा
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
ऑनलाइन लीक हो गई फिल्म
करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से बनी फिल्म ‘शमशेरा’ के सैटेलाइट, ओटीटी और अन्य सारे राइट्स करीब 100 करोड़ रुपये में बिकने की खबरें फिल्म ट्रेड के लोग बता रहे हैं। अब अगर फिल्म को अपनी लागत भी बाजार से वापस लानी है तो इसे बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 150 करोड़ रुपये कमाने होंगे तब जाकर इसका एक तिहाई हिस्सा फिल्म के निर्माता तक पहुंच सकगे। इस बीच शनिवार को खबर ये भी आई कि फिल्म ‘शमशेरा’ आधा दर्जन की करीब वेबसाइट्स और टॉरेंट वेबसाइट्स पर लीक हो गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।