साउथ सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा शालिनी पांडे का जन्मदिन 23 सितंबर को होता है। उन्होंने सुपरहिट तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में अभिनय करके लाखों दर्शकों के दिलों को जीता था। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम प्रीति शेट्टी था। पिछले साल 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी में भी रीमेक बना जिसके दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। शालिनी पांडे के जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़ी खास बातें बताते हैं।