बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। देश में नहीं, बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म का डंका बज रहा है। इस बीच शाहरुख खान ने शनिवार को ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन किया। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के सभी मजेदार सवालों के जवाब दिए। शाहरुख ने एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि 'पठान' का कलेक्शन देखकर वह कैसा महसूस कर रहे हैं। इसके अलावा शाहरुख ने फिल्म के प्रचार को लेकर भी कई सवालों के जवाब दिए।
इस सेशन के दौरान शाहरुख से एक यूजर ने पूछा, 'पठान का ये रिकॉर्ड देखने के बाद कैसा लगा रहा है आपको?' शाहरुख खान ने सवाल का मजेदार अंदाज में जवाब देकर फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने लिखा, 'हां हां लगता है कि अब गांव वापस चला जाऊं।' शाहरुख की इस ट्वीट पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
Maine socha Sher interview nahi karte toh iss baar main bhi nahi karunga!!! Bas Jungle mein aakar dekh lo. #Pathaan https://t.co/ORPf0LkKh9
— Shah Rukh Khan (@iamsrk)
January 28, 2023
ट्विटर पर बातचीत के दौरान एक फैन ने शाहरुख से पूछा, ‘बिना किसी प्रचार के बिना किसी प्री-रिलीज इंटरेक्शन के बावजूद भी ‘पठान’ इतना दहाड़ रहा है बॉक्स ऑफिस पर। शाहरुख ने जवाब दिया, ‘मैंने सोचा शेर इंटरव्यू नहीं करता तो इस बार मैं भी नहीं करूंगा। बस जंगल में आकर देख लो।' एक प्रशंसक ने शाहरुख से पूछा कि वह इतने सेक्सी क्यों हैं तो अभिनेता ने जवाब दिया, ‘क्या करूं अब आदत सी पड़ गई है।’
Kya karoon ab aadat si padh gayi hai…ha ha. Honestly it’s only in the beholders eye…#Pathaan https://t.co/wTC3iVTh3i
— Shah Rukh Khan (@iamsrk)
January 28, 2023
बता दें कि शाहरुख खान की 'पठान' में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म में शाहरुख ने पठान नाम के रॉ एजेंट का किरदार निभाया है। वहीं, जॉन अब्राहम विलेन की भूमिका में नजर आए हैं। दिलचस्प बात है कि शाहरुख की 'पठान' में सलमान खान ने कैमियो किया है। फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि शाहरुख की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है।