नीता मुकेश अंबानी के कल्चरल इवेंट में पहले दिन सितारों का जमावड़ा लगा था। इस दिन रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रजनीकांत, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, करण जौहर, करीना कपूर, सैफ अली खान, आलिया भट्ट समेत लगभग पूरा बॉलीवुड उमड़ा था। वहीं दूसरे दिन भी इस कल्चरल इवेंट में सितारों का मेला लगा रहा। इस दौरान शाहरुख खान को पोज देते हुए तो स्पॉट नहीं किया गया, लेकिन किंग खान ने इवेंट के दूसरे दिन महफिल लूट ली।
NMACC के उद्घाटन के दूसरे दिन भी हॉलीवुड और बॉलीवुड सितारों की झलक देखने को मिली। इनमें दिग्गज सितारे भी शामिल रहे। वहीं कुल सेलेब्स रेड कॉर्पेट तो नजर नहीं आए, लेकिन इवेंट की फोटोज और वीडियोज में उनकी झलक देखने को मिली है। इसी क्रम में शाहरुख खान का भी एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अभिनेता डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान उनके साथ वरुण धवन और रणवीर सिंह भी नजर आए।
Full video of #ShahRukhKhan's performance at #NMACC on #JhoomeJoPathaan 🔥❤️#Pathaan pic.twitter.com/33Kk9R0kIB
— SRKIAN Here. (@Srkfandarbhanga) April 2, 2023
सामने आए वीडियो में अभिनेता झूमे जो पठान पर हुक स्टेप्स के अलावा अपना आइकॉनिक पोज भी देते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि लोग तालियां और सीटी बजाए बिना रह नहीं पाए और उन्होंने दोबारा ऐसे शानदार डांस की मांग की। इस वायरल वीडियो पर फैंस भी अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पा रहे हैं।
शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म पठान रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया। इसके बाद अभिनेता की फिल्म जवान और डंकी आने वाली है। हाल ही में जवान फिल्म के कुछ सीन भी लीक हो गए थे। इस दौरान शाहरुख का अलग रूप देखने को मिला था।