शाहरुख खान की फिल्म पठान ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया है। पठान की रिकॉर्डतोड़ सक्सेस के बाद अब शाहरुख खान अगली फिल्म जवान के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं। सोशल मीडिया पर अभी भी शाहरुख खान का बज बना हुआ है, क्योंकि अब उनकी पठान ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं शाहरुख की जवान की बात करें तो पिछले दिनों इस फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं, जिसमें शाहरुख खान का धांसू लुक देखने को मिला था। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार कैमियो रोल करने जा रहे हैं।
जवान को लेकर पिछले दिनों खबर आई थी पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन को इस फिल्म में कैमियो के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन डेट खाली न होने के कारण उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया है। एटली के डायरेक्शन में बन रही जवान में किंग खान के अलावा सान्या मल्होत्रा और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म जून में रिलीज होने के लिए तैयार है, लेकिन उससे पहले खबर आई है कि संजय दत्त की इस फिल्म में एंट्री हो गई है।
इसे भी पढ़ें- Rani Mukerji Birthday: फिल्मों में एक्टिंग करना रानी मुखर्जी का नहीं था सपना, किस मजबूरी में बनीं एक्ट्रेस?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान की फिल्म के एक सीन को शूट करने के लिए संजय दत्त कश्मीर में चल रही अपनी फिल्म लियो की शूटिंग से मुंबई वापस आ गए हैं। खबरों के अनुसार शाहरुख की जवान में संजय दत्त एक्शन से भरपूर रोल निभाने के लिए तैयार हैं। अगले चार से पांच दिनों के लिए दोनों मुंबई के एक स्टूडियो में शूटिंग करेंगे। बता दें कि यह एक्शन सीन फिल्म की कहानी का अहम हिस्सा होने वाला है।
यह बेहद दिलचस्प है कि संजय दत्त और शाहरुक खान ने कभी फुल फ्लेज्ड फिल्म एकसाथ नहीं की है। इस फिल्म में भी उनका कैमियो होने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म से जुड़ी हैं और 27 व 28 मार्च को दो दिन इस फिल्म की शूटिंग करेंगी। शाहरुख और दीपिका की ऑनस्क्रीन जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है। दोनों ने आखिरी बार फिल्म पठान में एकसाथ काम किया था। अब वह फिर से जवान के लिए वापसी कर रही हैं।
इसी बीच यह भी चर्चा है कि जवान को जून में रिलीज न करके अक्टूबर या दिसंबर तक आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, फिल्म के मेकर्स ने इसे लेकर कुछ नहीं कहा है पर कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद ही मेकर्स कोई फैसला लेंगे।