राज और डीके की वेब सीरीज ‘फर्जी’ रिलीज होने के बाद से ही फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रही है। ‘द फैमिली मैन' की शानदार सफलता के बाद राज और डीके ने अपनी सीरीज 'फर्जी' के साथ एक और उपलब्धि हासिल की है। हाल ही में, एक सर्वे करने के बाद फर्जी वेब सीरीज को अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय सीरीज घोषित किया गया है।
वेब सीरीज ‘फर्जी’ में अभिनेता शाहिद कपूर के साथ विजय सेतुपति भी नजर आए थे। ‘फर्जी’ के जरिए शाहिद कपूर ने ओटीटी डेब्यू किया है। यह सीरीज राज और डीके की बेहतरीन सीरीज की लिस्ट में शामिल हो गई है। फैंस को पहली सीरीज पसंद आई है और उनको इसके सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार है। फैंस के बीच यह वेब सीरीज काफी लोकप्रिय हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की वेब सीरीज ‘फर्जी’ को 37.1 करोड़ दर्शकों ने देखा है। इतने व्यूज मिलना इस बात का संकेत देता है कि फर्जी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी। बता दें कि ‘फर्जी’ ने व्यूज के मामले में 'रुद्र', 'मिर्जापुर सीजन 2', 'पंचायत 2' और 'द नाइट मैनेजर' जैसी अन्य लोकप्रिय सीरीज को पीछे छोड़ दिया है।
Shehnaaz-Suneil: सिनेमाघरों में 1500 रुपये के हुए पॉपकॉर्न, शहनाज ने मजेदार अंदाज में सुनील की ली चुटकी
अभिनेता शाहिद कपूर ने इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘फर्जी फीवर...आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।’ शाहिद की इस पोस्ट पर फैंस भी अपना जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘फर्जी देखकर सच में काफी मजा आ गया है। शाहिद भाई को मुबारक।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एक और हिट के लिए शुभकामनाएं।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘वाह शाहिद, यह खबर सुनकर मजा आ गया।’
Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को किया याद, बोलीं- काश वह मुझे एक बार...
आपको बता दें कि वेब सीरीज ‘फर्जी’ से शाहिद कपूर ने राज और डीके की सीरीज के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया है। यह सीरीज आठ भागों में बंटी हुई है। इस सीरीज में साउथ के स्टार विजय सेतुपति, के के मेनन, राशी खन्ना, भुवन अरोड़ा, अमोल पालेकर और रेजिना कैसेंड्रा भी शामिल हैं।