{"_id":"647db7a30b16c933b204c7d3","slug":"shahid-kapoor-bloddy-daddy-actor-says-he-does-not-want-to-step-into-hollywood-rather-sing-tamil-telugu-film-2023-06-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shahid Kapoor: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में धूम-धड़ाका करेंगे शाहिद कपूर? अभिनेता का जवाब सुन चौंक जाएंगे आप","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shahid Kapoor: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में धूम-धड़ाका करेंगे शाहिद कपूर? अभिनेता का जवाब सुन चौंक जाएंगे आप
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Mon, 05 Jun 2023 04:15 PM IST
1 of 5
शाहिद कपूर
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
फिल्म 'ब्लडी डैडी' में ब्लड गेम खेलते नजर आने वाले अभिनेता शाहिद कपूर की चर्चा इन दिनों चारों तरफ हो रही है। जहां एक तरफ अभिनेता अपनी इस आगामी फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं दूसरी तरफ वह इन दिनों अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करते भी नजर आ रहे हैं। शाहिद कपूर ने जहां एक इंटरव्यू में अपनी मां नीलिमा अजीम और पिता पंकज कपूर संग अपने रिश्तों का खुलासा किया था, वहीं इस बार अभिनेता ने यह बता दिया है कि हॉलीवुड में डेब्यू करने की उनकी क्या प्लानिंग है। तो चलिए जानते हैं शाहिद कपूर हॉलीवुड फिल्मों में नजर आएंगे या नहीं..?
2 of 5
शाहिद कपूर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले शाहिद कपूर को अपने रोल को पर्दे पर जीवंत करने के लिए जाना जाता है। अभिनेता की पिछली कुछ फिल्मों में उनकी अदाकारी समीक्षकों से लेकर फैंस त खूब पसंद आ रही है। जहां एक तरफ शाहिद के अभिनय पर लोग तालियां बजा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके बयानों पर चौंक भी रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कई चौंकाने वाले बयान देने वाले शाहिद कपूर ने एक बार फिर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसने सबको भौचक्का छोड़ दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वह हॉलीवुड में डेब्यू करना चाहते हैं। इसका जवाब शाहिद ने बहुत ही बेबाक ढंग से दिया और लोगों को चौंका दिया।
विज्ञापन
3 of 5
शाहिद कपूर
- फोटो : सोशल मीडिया
प्रियंका चोपड़ा से लेकर अली फजल तक, बी-टाउन के कई सितारों ने हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है। हालांकि, शाहिद कपूर को अभी हॉलीवुड में कोई दिलचस्पी नहीं है। जब हाल ही में एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वह हॉलीवुड में डेब्यू करेंगे? इस पर रिएक्ट करते हुए अभिनेता ने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने जवाब दिया कि वह दक्षिण सिनेमा की फिल्में साइन करना पसंद करेंगे लेकिन फिलहाल उनका हॉलीवुड में जाने का कोई विचार नहीं है। उनका मन इस समय बॉलीवुड के अलावा सिर्फ और सिर्फ तमिल-तेलुगू फिल्में साइन करने का है।
Aashka Goradia: प्रेग्नेंसी में 10 घंटे काम कर रही हैं आशका, होने वाले बच्चे के लिए कविता लिख बयां किया हाल
4 of 5
शाहिद कपूर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
वेस्टर्न फिल्म इंडस्ट्री में अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा, 'अभी मुझे हॉलीवुड में ब्रेक मिल गया... ऐसा कुछ भी नहीं है। ऐसा करने के लिए अंदर से एक निश्चित तरह की भावना होनी चाहिए। आपको वैसे करने के लिए प्रेरित, उत्साहित होने की जरूरत है, इसके साथ ही चुनौती भी महसूस करनी चाहिए। अगर ऐसा होगा तो भाषा कभी भी बाधा नहीं होगी। लेकिन भाषा एक वास्तविक चीज है। कुछ लोग चेंज करने में अच्छे होते हैं लेकिन कुछ लोग नहीं। यह आसान नहीं है ऐसा करने के लिए... अगर मुझे मौका मिलता है, तो मैं कहीं भी जाऊंगा। बस मुझे कुछ रोमांचक दें। मैंने अभी ओटीटी किया है। मुझे परवाह नहीं है।'
Spider Man: स्पाइडर मैन अक्रॉस द स्पाइडर वर्स ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे, बंपर कमाई कर तोड़े रिकॉर्ड
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
शाहिद कपूर
- फोटो : social media
विज्ञापन
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए शाहिद कपूर ने कहा, 'मैंने यहां 20 साल काम किया है इसलिए मैं अपनी फिल्मों से प्यार करता हूं और मुझे हमारी फिल्में पसंद हैं। मैं यहां बहुत सहज महसूस करता हूं। तो एक तरफ आप हॉलीवुड कह रहे हैं, मैं उल्टा कहूंगा... अगर कोई मुझे तमिल, तेलुगू या मलयालम फिल्म ऑफर करता है और अगर मुझे लगता है कि करने के लिए एक महान भूमिका है और यह एक अभिनेता के रूप में मुझे संतुष्ट करेगा, तो मैं वह करूंगा... यदि आप प्रदर्शन और क्षमता के पीछे भाग रहे हैं, तो मैं हॉलीवुड जाकर कुछ बकवास नहीं करना चाहूंगा। मैं ऐसा नहीं करना चाहता।' शाहिद अगली बार अली अब्बास जफर की 'ब्लडी डैडी' में नजर आएंगे। यह फिल्म 2011 में आई फ्रेंच फिल्म स्लीपलेस नाइट्स का रीमेक है। फिल्म में रोनित रॉय, संजय कपूर और राजीव खंडेलवाल भी हैं। 'ब्लडी डैडी' 9 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।