शाहरुख खान की चार साल बाद 'पठान' से बड़े पर्दे पर वापसी रंग ला रही है। ओपनिंग डे पर ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही है और पहले दिन हिंदी सिनेमा में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। शाहरुख खान की यह फिल्म सही मायने में बॉलीवुड के सूखे के लिए रामबाण साबित हुई है। वहीं, अब 'पठान' ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 'पठान' ने कश्मीर में वो कर दिखाया है, जो पिछले 32 साल से नहीं हुआ था।