बॉलीवुड में जब भी रोमांटिक कपल का नाम लिया जाता है तो सबसे पहले शाहरुख खान और काजोल को याद किया जाता है। दोनों की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की आईकॉनिक जोड़ी मानी जाती है। जब भी दोनों साथ आते हैं तो दर्शकों को कभी निराश नहीं करते। दोनों एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आती है। लंबे करियर के दौरान साथ काम करते हुए कई बार ऐसा भी हुआ, जब दोनों का नाम एक दूसरे के साथ जोड़ा गया था। दोनों की अफेयर की अफवाह उड़ने लगी थी।
शाहरुख खान ने अपनी मर्यादा के बारे में बात करते हुए कहा था कि मुझे पता है कि मुझे इनके साथ कहां लाइन क्रॉस करनी है। मैं अपने को-स्टार्स का बहुत सम्मान करता हूं। मैंने जूही, माधुरी, मनीषा, शिल्पा, सोनाली, नगमा, सुचित्रा, कृष्णमूर्ति, उर्मिला के साथ काम किया था, लेकिन मैं कभी उनके साथ रात को उनके घर नहीं गया। मुझे अभिनेत्रियों की सुंदरता कभी प्रभावित नहीं करती। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं गे हूं।
Mrs chaterjee vs Norway Prediction: मां बन रणबीर-श्रद्धा को पछाड़ पाएंगी रानी? पहले दिन कितनी कमाई करेगी फिल्म
इसके अलावा शाहरुख ने जूही के साथ भी अपने अफेयर की खबरों पर जवाब दिया था। शाहरुख ने कहा था कि मीडिया में खबरें छपी थीं कि जूही से मेरा अफेयर था और जब यह बात ज्यादा फैलने लगी तो मैंने उनके साथ काम करना ही बंद कर दिया। अब जब काजोल के साथ अफेयर की खबरें आईं तो मैं क्या उनके साथ भी काम करना बंद कर दूं? यह सब बेकार की बातें हैं। यह सब शर्मनाक है, क्योंकि वह दोनों बहुत बेहतरीन अभिनेत्रियां हैं।
Satish Kaushik: इस दिन होगा सतीश कौशिक की प्रार्थना सभा का आयोजन, निभाई जाएगी पगड़ी रस्म