सुहाना खान अपना मेकओवर करवाने दुबई के सैलुन पहुंचीं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उन्होंने अपना हेयर कट करवाया। साथ ही नेल्स को भी नया लुक दिया। सुहाना खान लग्जरी लाइफ की शौकीन हैं। इन तस्वीरों को देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि वह किस तरह का स्टाइल फॉलो करती हैं।