अभिनेता शाहरुख खान ने जितना नाम फिल्मों में कमाया है शायद उतना ही नाम वह क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल में भी स्थापित करना चाहते हैं। देश में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख अब अपनी इस नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी को और आगे ले जाने वाले हैं जिसके लिए उन्होंने पूरा इंतजाम कर लिया है। अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड आईपीएल की तर्ज पर एक प्रीमियर लीग शुरू करने की फिराक में है जिसमें एक टीम शाहरुख खान की भी होगी।