{"_id":"647581b7fe56bab1870664e7","slug":"shabana-azmi-reveals-javed-akhtar-and-she-have-big-fights-but-their-friendship-is-so-strong-2023-05-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shabana Azmi: 'हमारे बीच बड़े-बड़े झगड़े होते हैं लेकिन...', जावेद अख्तर के साथ अपने रिश्ते पर बोलीं शबाना आजमी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shabana Azmi: 'हमारे बीच बड़े-बड़े झगड़े होते हैं लेकिन...', जावेद अख्तर के साथ अपने रिश्ते पर बोलीं शबाना आजमी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Tue, 30 May 2023 12:42 PM IST
बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी और गीतकार जावेद अख्तर बॉलीवुड के आइडल कपल माने जाते हैं। दोनों के बीच तकरार भी है और प्यार भी। दोनों के बीच जो सबसे मजबूत रिश्ता है, वह है उनकी दोस्ती का। दोनों के बीच तमाम झगड़े होते हैं, लेकिन उनकी दोस्ती उन्हें एक साथ बांधे रखती है। इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री शबाना आजमी ने किया है। अदाकारा शबाना आजमी ने कहा कि वह कभी रोमांटिक नहीं रहीं और शादी में वह जिस चीज को सबसे ज्यादा महत्व देती हैं, वह है दोस्ती।
2 of 5
जावेद अख्तर और शबाना आजमी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
दरअसल एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि पति जावेद अख्तर से उनकी दोस्ती इतनी पक्की है कि 'शादी भी इसे बर्बाद नहीं कर पाई'। अब हाल ही में उन्होंने दोनों के बीच रिश्ते की खट्टी-मीठी बातों का खुलासा किया है। अभिनेत्री ने बताया कि उनके और जावेद के बीच बड़े झगड़े हैं, जिसे लेकर कभी कभी वह दोनों एक दूसरे को मारना चाहते हैं, लेकिन दोनों एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझते हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या पिछले कुछ वर्षों में प्यार के विचार पर उनका रुख बदल गया है। इस पर उन्होंने कहा कि अतीत में लड़कियों को रोमांटिक कहानियों पर खिलाया जाता था, लेकिन वह कभी भी ऐसी नहीं थीं, क्योंकि उन्होंने अपने माता-पिता की शादी देखी, जिसकी शुरुआत में बहुत सारा रोमांस था और फिर दोनों का रिश्ता दोस्ती में तब्दील हुआ। इस कारण उन्होंने अपने और जावेद के रिश्ते में दोस्ती को ज्यादा महत्व दिया।
शबाना आजमी ने कहा कि सम्मान के बिना प्यार करना शायद संभव भी नहीं है। मेरे लिए सम्मान प्यार का अहम हिस्सा है। साथ ही मैं अपने पार्टनर को स्पेस देने में विश्वास करती हूं। मुझे लगता है कि लोगों के लिए उस प्यार के बाहर अपना खुद का स्थान होना महत्वपूर्ण है। अन्यथा, हमारा दम घुटने लगता है। जावेद और मेरे बीच बहुत झगड़े होते हैं और एक दूसरे को मारना चाहते हैं, लेकिन दिन के अंत में दूसरे व्यक्ति का सम्मान करना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा, 'जावेद को यह कहने का शौक है कि शबाना मेरी सबसे अच्छी दोस्त है और यह दोस्ती इतनी पक्की है कि शादी भी इसे बर्बाद नहीं कर सकती। शबाना आजमी और जावेद अख्तर हिंदी फिल्म उद्योग में सबसे सम्मानित नामों में से एक हैं। वह 1984 में शादी के बंधन में बंधे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।