एलनाज ने पूरे मामले में अनुराग कश्यप का समर्थन किया है। सेक्रेड गेम्स का एक किस्सा साझा करते हुए उन्होंने कहा कि निर्देशक अनुराग कश्यप सेक्रेड गेम्स के सेक्स सीन को वैसा नहीं फिल्मा पाए थे जैसा वो चाहते थे क्योंकि इससे वो असहज थीं। अनुराग ने वेब सीरीज के सीन को बदल दिया था।