{"_id":"64788a66ee519a584b081e97","slug":"scoop-actress-karishma-tanna-says-people-thought-she-was-pregnant-because-she-rubbed-her-belly-read-here-2023-06-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Karishma Tanna : मां बनने वाली थीं एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना? अभिनेत्री ने कई साल बाद उठाया इस राज से पर्दा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Karishma Tanna : मां बनने वाली थीं एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना? अभिनेत्री ने कई साल बाद उठाया इस राज से पर्दा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी पांडेय Updated Thu, 01 Jun 2023 05:39 PM IST
अभिनेत्री करिश्मा तन्ना इन दिनों अपनी सीरीज स्कूप को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी यह सीरीज दो जून को जाने माने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। इस बीच एक्ट्रेस ने अपने बारे में सुनाई गई सबसे अजीब अफवाह साझा की है, जिसमें खुलासा किया गया है कि उनकी गर्भावस्था के बारे में एक रिपोर्ट ने उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया, क्योंकि यह पूरी तरह से उनके पेट को छूने पर आधारित थी।
2 of 5
करिश्मा तन्ना
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
एक मीडिया संस्थान के बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया, 'सबसे अजीब स्कूप जो आपने अपने बारे में पढ़ा।' अभिनेता ने जवाब दिया, "कि मैं गर्भवती हूं। मैं एक रेस्तरां के बाहर था और मैंने सिर्फ अपने पेट को छुआ क्योंकि मैंने बहुत कुछ खा लिया था। मीडिया ऐसा था जैसे 'मुझे लगता है कि वह गर्भवती है क्योंकि वह अपना पेट रगड़ रही है'। कृपया कुछ जीवन पाएं। मैं चौंक गया, मैंने बस अपने पेट को छुआ और एक बार रगड़ा। यह सबसे अजीब स्कूप है।
विज्ञापन
3 of 5
करिश्मा तन्ना
- फोटो : Instagram Post
करिश्मा तन्ना ने यह भी कहा कि अगर उन्हें एक रिपोर्टर के नजरिए से किसी सेलेब्रिटी के जीवन को देखने का मौका मिले, तो वह शाहरुख खान को चुनेंगी। उन्होंने कहा, 'मुझे शाहरुख की जिंदगी देखना अच्छा लगेगा। मुझे उनका जीवन पसंद है और मैंने उनके कई साक्षात्कार सुने हैं। वह बहुत बुद्धिमान है। मुझे उसे सुनना अच्छा लगेगा। मुझे वह बहुत पेचीदा लगता है। उनका एक बहुत ही दिलचस्प व्यक्तित्व है।
4 of 5
करिश्मा तन्ना
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
जान्हवी के बारे में बात करते हुए, अभिनेता ने कहा कि वह उसकी अद्भुत काया को चुराना चाहेंगी और कहा कि वह अनन्या पांडे के चुलबुले और सकारात्मक व्यक्तित्व से प्यार करती हैं। करिश्मा ने आलिया भट्ट की जमकर तारीफ की और कहा कि वह उनका टैलेंट चुराना पसंद करेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
करिश्मा तन्ना
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
बता दें कि हंसल मेहता के निर्देशन में बनी स्कूप में मोहम्मद जीशान अय्यूब, प्रोसेनजीत चटर्जी, हरमन बवेजा और तनिष्ठा चटर्जी भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। करिश्मा तन्ना की यह वेब सीरीज दो जून को रिलीज होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।