लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Saturday Box Office: 'दंगल' से लेकर 'सुल्तान' तक 'पठान' के आगे सब पस्त, वारिसु-थुनिवु ने भी फिर पकड़ी रफ्तार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sun, 05 Feb 2023 08:11 AM IST
Pathaan-Varisu-Thunivu
1 of 5
इस साल की शुरुआत सिनेमा के लिए एक नया सवेरा लेकर आई है। पहले ही महीने में बॉक्स ऑफिस पर एक धांसू फिल्म रिलीज हुई, जो देश-दुनिया में रोज नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। समझ गए होंगे कि यहां जिक्र 'पठान' का हो रहा है। पठान का कलेक्शन हर दिन हैरान कर रहा है। फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। शाहरुख खान की इस फिल्म का जलवा ऐसा है कि इसने 3 फरवरी को रिलीज हुई अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' को पहले ही दिन पानी पिला दिया है। हालांकि, 'पठान' के रहते बॉक्स ऑफिस पर पहले से लगी दो फिल्में- वारिसु और थुनिवु ने जरूर अपनी लाज बचा रखी है। चलिए जानते हैं शनिवार के दिन किस फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया.... 
फिल्म पठान
2 of 5
विज्ञापन
'पठान'
शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों से सजी और 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई 'पठान' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। ‘पठान’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये या उससे अधिक कमाने वाली फिल्मों के क्लब में एंट्री कर ली है। हिंदी में बनी ये देश की पहली फिल्म है जिसने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में अब तक इस क्लब में सिर्फ ‘केजीएफ 2’ और ‘बाहुबली 2’ ही शामिल रही हैं। बता दें कि 'पठान' ने रिलीज के दूसरे शनिवार को करीब 23 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म का टोटल कलेक्शन 401.15 करोड़ रुपये हो चला है।
विज्ञापन
वारिसु
3 of 5
'वारिसु'
साल की शुरुआत में रिलीज हुई साउथ फिल्म 'वारिसु' अब भी दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। फिल्म अपनी रिलीज के 25 दिनों बाद भी दर्शकों को लुभा रही है। वीकेंड में एक बार फिर इस फिल्म के कलेक्शन में ठीक-ठाक इजाफा हुआ है। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को फिल्म ने दोगुनी बढ़त के साथ कारोबार किया। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक 'वारिसु' ने 25वें दिन 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब फिल्म ने 167.36 करोड़ रुपये का कुल कारोबार किया है।
Salim Khan: अमिताभ बच्चन किसी को करीब आने नहीं देते... सलीम खान ने बिग बी संग अपने रिश्ते को लेकर किया खुलासा
थुनिवु
4 of 5
विज्ञापन
'थुनिवु'
'थुनिवु' भी 'वारिसु' के साथ ही रिलीज हुई थी। इस फिल्म की रिलीज के दौरान दोनों फिल्मों के सितारों के फैंस आमने-सामने थे। सिनेमाघरों में काफी बवाल हुआ था। अजीत कुमार की इस फिल्म ने विजय थलापति की 'वारिसु' को कड़ी टक्कर दी है। हालांकि, अब 'वारिसु' की कमाई भी लाखों में सिमट गई है। फिर भी, वीकेंड में फिल्म का प्रदर्शन एक बार फिर अच्छा हुआ है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को 'थुनिवु' ने 45 लाख का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 117.68 करोड़ रुपये हो गया है।
Sujit Kumar: भोजपुरी फिल्मों के पहले सुपरस्टार थे सुजीत कुमार, बॉलीवुड में भी दिखाया अभिनय का जलवा
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म पठान
5 of 5
विज्ञापन
इतवार की छुट्टी का मिलेगा फायदा
विश्लेषकों की नजर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के आज के कलेक्शन पर है। फिल्म को आज इतवार की छुट्टी का भरपूर फायदा मिलेगा। शनिवार के मुकाबले आज फिल्म और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम करती नजर आएगी। वहीं, 'थुनिवु' और 'वारिसु' का आकर्षण भी दर्शकों के बीच बरकरार है ही तो इन फिल्मों के कलेक्शन में भी सुधार होने के आसार हैं। 
Abhishek Bachchan: इंडस्ट्री में आने से पहले बीमा एजेंट थे अभिषेक? दो साल की तलाश के बाद मिली डेब्यू फिल्म
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;