दिग्गज अभिनेता, निर्देशक सतीश कौशिक की याद में आज प्रार्थना सभा का आयोजन मुंबई में उनके यारी रोड निवास स्थान पर किया गया। प्रार्थना सभा में पहुंचे लोगों के सामने उनकी बेटी वंशिका और पत्नी शशि कई बार भावुक हुईं और कई बार माहौल इतना गमगीन हो गया कि सिनेमा के सितारों की आंखों में आंसू भर आए। सतीश कौशिक की याद में प्रार्थना सभा का आयोजन पहले 11 मार्च को होने वाला थाय़ बाद में इसे तेरहवीं के दिन यानी 21 मार्च को होना था लेकिन सभा का आयोजन एक दिन पहले किया गया।
सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च, 2023 को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। मुंबई में 9 मार्च की शाम उनका अंतिम संस्कार करीब 8:30 बजे यारी रोड वर्सोवा के श्मशान भूमि में किया गया। उनकी याद में प्रार्थना सभा का आयोजन 11 मार्च को किया जाना था, लेकिन किसी कारण वश 11 मार्च को प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं हो आपा तो आज शाम 4 बजे से 5 बजे के बीच उनकी याद में प्रार्थना सभा का आयोजन यारी रोड स्थित उनके आवास राज क्लासिक बिल्डिंग के प्रांगण में किया गया।
सतीश कौशिक की प्रार्थना सभा में अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री, डेविड धवन, अब्बास मस्तान, शशि रंजन, बोनी कपूर, जैकी श्रॉफ, विद्या बालन, राजेश पुरी, रतन जैन, रमेश तौरानी, मौसमी चटर्जी, रितुपर्णा सेनगुप्ता, गुलशन ग्रोवर, मनीष पॉल, जयंतीलाल गडा, सुनील पाल, अशोक पंडित, राजेश खट्टर, रूमी जाफरी, जावेद अख्तर, गजेंद्र चौहान, दर्शन कुमार, भरत शाह, सुधीर पांडे, अनंग देसाई, बाबुल सुप्रियो, नीलिमा अजीम, सुष्मिता मुखर्जी, और तनवी आजमी आदि ने शामिल होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
दिवंगत सतीश कौशिक की याद में प्रार्थना सभा का आयोजन मुंबई के उनके यारी रोड स्थित आवास के प्रांगण में किया दया। अनुमान खेर सबसे पहले प्रार्थना सभा में पहुंचे उसके बाद बाकी स्टार्स का आना जाना शुरू हुआ। अनुपम खेर सतीश कौशिक के बहुत ही करीबी रहे हैं।
दुख की इस घड़ी में अनुपम खेर शुरू से ही सतीश कौशिक के परिवार के साथ खड़े रहे। प्रार्थना सभा समाप्त होने के बाद अनुपम खेर ने सतीश कौशिक की पत्नी शशि और उनकी बेटी वंशिका को मीडिया कर्मियों से भी मिलवाया।
यह भी पढ़ें- Bheed: राजधानी दिल्ली में कल अनुभव सिन्हा करेंगे मन की बात, 'भीड़' को लेकर विवाद के बाद मुंबई में बढ़ी सरगर्मी