{"_id":"647dc3d84dab04d7120d001e","slug":"sara-ali-khan-reacts-on-people-praising-her-fil-zara-hatke-zara-bachke-she-feels-like-her-debut-movie-again-2023-06-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sara Ali Khan: जरा हटके जरा बचके को मिले प्यार पर सारा ने फैंस का जताया आभार, अभिनेत्री को याद आई डेब्यू फिल्म","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sara Ali Khan: जरा हटके जरा बचके को मिले प्यार पर सारा ने फैंस का जताया आभार, अभिनेत्री को याद आई डेब्यू फिल्म
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Mon, 05 Jun 2023 05:15 PM IST
1 of 5
सारा अली खान
- फोटो : Instagram
Link Copied
पटौदी खानदान की राजकुमारी कहें या सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली बेटी, सारा अली खान का नाम इन दिनों सबकी जुबान पर है। अभिनेत्री इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर यह फिल्म रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के अलावा फिल्म लोगों की तारीफ भी खूब पा रही है। जहां एक तरफ सभी 'जरा हटके जरा बचके' की कहानी की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ फैंस फिल्म में सारा अली खान के अभिनय को सराह रहे हैं। फैंस से मिल रही सराहना पर सारा अली खान ने हाल ही में रिएक्ट किया है।
2 of 5
सारा अली खान
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
अक्सर फिल्मों में फैंस को अपनी एक्टिंग से लुभाने में नाकाम रहने वाली सारा अली खान ने इस बार छोटे शहर की लड़की बन दर्शकों का दिल जीत लिया है। सभी लोग सारा के अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसके साथ ही फिल्म देखने भी भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। ऐसे में यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि सारा-विक्की की जोड़ी और लक्ष्मण उतेकर का निर्देशन लोगों को रास आ गया है। 'जरा हटके जरा बचके' को मिल रहे प्यार पर सारा अली खान ने सभी का आभार व्यक्त किया है।
विज्ञापन
3 of 5
सारा अली खान
- फोटो : instagram
अभिनेत्री सारा अली खान ने अपनी 'जरा हटके जरा बचके' में उनके अभिनय की सराहना करने के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, 'मैं वास्तव में खुद को बड़े पर्दे पर देखना काफी मिस कर रही थी और मैं जरा हटके जरा बचके की रिलीज के बाद जो गर्मजोशी, प्यार और स्वीकृति देख रही हूं, उसके लिए मैं बहुत उत्साहित और आभारी हूं।' अभिनेत्री ने कहा उन्हें ठीक वैसा ही महसूस हो रहा है, जैसा साल 2018 में उनकी पहली फिल्म 'केदारनाथ' की रिलीज के समय हुआ था।
Shahid Kapoor: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में धूम-धड़ाका करेंगे शाहिद कपूर? अभिनेता का जवाब सुन चौंक जाएंगे आप
4 of 5
सारा अली खान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
अभिनेत्री बोलीं, 'यह वास्तव में फिर से डेब्यू की तरह लग रहा है और मुझे उम्मीद है कि मैं आगे बढ़ सकती हूं और बेहतर काम करने के लिए कड़ी मेहनत कर सकती हूं। हर फिल्म सीखने और बढ़ने का अवसर देती है और जबकि यात्रा अंतहीन है, यह महत्वपूर्ण है इन छोटी जीत का जश्न मनाएं।' आपको बता दें, रविवार को सारा अपने भाई इब्राहिम और मां अमृता सिंह के साथ फिल्म देखने एक सिनेमा हॉल गई थीं। वहां से उन्होंने तस्वीर भी साझा की थी, जिसमें तीनों सिनेमाहॉल में बैठे फिल्म एंजॉय कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
सारा अली खान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
इंदौर के छोटे से शहर में स्थित 'जरा हटके जरा बचके' की कहानी एक कॉलेज कपल की कहानी है। फिल्म में कपिल और सौम्या की कहानी दिखाई गई है जो एक दूसरे के प्यार में पागल हैं। विक्की के साथ सारा की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। आने वाले महीनों में सारा अली खान होमी अदजानिया की फिल्म 'मर्डर मुबारक', अनुराग बसु की 'मेट्रो इन..डिनो' और 'ऐ वतन मेरे वतन' में नजर आएंगी।
Rupali Ganguli: टीवी की 'अनुपमा' के पति ने एक्ट्रेस की तारीफ में पढ़े कसीदे, पुरानी तस्वीर पोस्ट कर कही यह बात
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।